
मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने अपनों से मिलाया ।
मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने अपनों से मिलाया । सरस राजपूत( रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । जनपद भदोही की एक घटना से जहां एक ओर पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ पर सुरियावां पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally disabled) महिला से जुड़ा हुआ है. जिसका पुलिस न केवल इलाज कराया, उसे
मानसिक विक्षिप्त महिला को पुलिस ने अपनों से मिलाया ।
सरस राजपूत( रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
जनपद भदोही की एक घटना से जहां एक ओर पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। जहाँ पर सुरियावां पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त (Mentally disabled) महिला से जुड़ा हुआ है. जिसका पुलिस न केवल इलाज कराया, उसे सुरक्षा मुहैया कराई बल्कि उसके घर वालों को खोजकर उसे उनके हवाले भी किया ।
दरअसल बीते दिनो सुरियावां थाना कोतवाली क्षेत्र के अभिया के पास कुछ लोगों ने एक महिला को घूमते हुए देखा था. महिला देखने से मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही थी । महिला की दयनीय स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों ने जब विक्षिप्त महिला से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी प्राप्त न होने पर स्थानीय लोगो ने 112 पर फोन करके विक्षिप्त महिला की सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही 112 तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।
काफी देर तक महिला के परिवार वालो के विषय मे जानकारी प्राप्त न होने के कारण विक्षिप्त महिला को पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से रात को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई। वही सुरियावां थाना कोतवाली थाना के थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार मयफोर्स के साथ अभिया पहुँचकर विक्षिप्त महिला के विषय में जानकारी ली । काफी मशक्कत के बाद महिला के परिजनों को भी ढूंढ निकाला।
सुरियावां थाना कोतवाली के थाना थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के परिजनो ने बताया की महिला जो कि मानसिक रुप से बीमार थी और इसका इलाज चल रहा था जो कि आये दिन घर से चली जाती थी पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । वही थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के इस त्वरित कार्य को क्षेत्रीय लोगो ने काफी सराहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List