
पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनशन जारी ,बढ़ा समर्थन का दायरा ।
पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनशन जारी ,बढ़ा समर्थन का दायरा । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिले के प्रमुख गंगा घाट गोपीगंज नगर के समीप रामपुर में पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर चल रहा अनशन छठवे दिन भी जारी रहाl पक्का पुल निर्माण की मांग को
पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनशन जारी ,बढ़ा समर्थन का दायरा ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
जिले के प्रमुख गंगा घाट गोपीगंज नगर के समीप रामपुर में पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर चल रहा अनशन छठवे दिन भी जारी रहाl
पक्का पुल निर्माण की मांग को लेकर सर्व समाज जनहित पार्टी रविवार से क्रमिक अनशन कर रही हैl
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के नेतृत्व शुरु किए गए क्रमिक अनशन को गांव गिराव के लोगों के साथ राजनेताओ,
सामाजिक संगठनो का समर्थन मिल रहा हैl अनशन का समर्थन करते हुए मिर्जापुर जनपद प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने आर पार की लड़ाई शुरु करने का एलान कियाl इसके लिए रविवार को गंगा के तटवर्ती गांव के जन प्रतिनिधियों को बुलाया गया है
जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगीlपूर्वाचल क्रांति दल के रामसखा त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डाक्टर नीलम मिश्रा के साथ डाक्टर उर्मिला सिंह, गीता सिंह, अनिता सिंह,शीला सिंह ने पक्का पुल निर्माण की मांग का समर्थन किया l
इस मौके पर डॉ सिद्धार्थ सिंह ,सालीक राम दुबे, शिन्टु शुक्ला, समसुद्दीन, कैशर खा, धनेश पंडा, प्रधान बटेश्वर पासी, पूर्व प्रधान आद्या तिवारी, सुरेश प्रधान, घनश्याम कौशल ,राना सिंह आदि मौजूद रहेl
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List