
उफ, आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति ।
उफ, आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति । कब मिलेगी जाम से मुक्ति ? दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महराजगंज भदोही । साहब! इस समस्या से आखिर कब मुक्ति मिलेगी। हर महराजगंज बाजार के वासी परेशान है। ‘जाम’अब’नासूर’ बन गया है। ट्रैफिक कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं है। कुछ ऐसे ही वाक्य रोज जाम में
उफ, आखिर कब मिलेगी जाम से मुक्ति ।
कब मिलेगी जाम से मुक्ति ?
दिलीप दुबे (रिपोर्टर )
महराजगंज भदोही ।
साहब! इस समस्या से आखिर कब मुक्ति मिलेगी। हर महराजगंज बाजार के वासी परेशान है। ‘जाम’अब’नासूर’ बन गया है। ट्रैफिक कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं है।
कुछ ऐसे ही वाक्य रोज जाम में फंसे लोगों के मुंह से बरबस निकलने लगे हैं। बाजार में हर दिन नागरिक जाम से कराहते रहते हैं। जाम की समस्या अत्यंत गंभीर है। महराजगंज बाजार के लिए जाम बड़ी समस्या बन गयी है। यहां बाजार व ग्रामीड़ वासियों को प्रतिदिन घंटों जाम से जूझना पड़ता है।
सबसे अधिक बाजार के पास जाम लगता है। महराजगंज बाजार में ठेले खेमचे व अन्य छोटे दुकानदारों के बढ़ने से जाम ने विकराल रूप ले लिया है। महराजगंज में प्रतिदिन कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जाम में फंसे लोग पुलिस प्रशासन को कोसते रहते हैं।
लेकिन, खुद यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाना बेहतर नहीं समझते। ज्यादातर ट्रैफिक जाम की समस्या ठेले खोमचे व अन्य छोटे दुकानदारों द्वारा पटरी पर अतिक्रमण कर रास्ता बाधित किया जाता है जिससे की दोनो तरफ से आ रही वाहनो को पास लेने व ओवरटेक करने के कारण होती है।
वहीं जाम से बड़े कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।चौरी रोड अति व्यस्त मार्ग है भदोही, जौनपुर ,कपसेठी बाबतपुर के लिए ये शॉर्टकट रास्ता है मगर जाम के वजह से हमेशा परेशानी होती है। जिसके कारण आम आदमी से लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी तक परेशान हैं।
लेकिन, समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। जाम से आजिज आ चुके लोग अब इस समस्या से अविलंब मुक्ति चाहते हैं। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी कई बार इस समस्या से रूबरू कराया जा चुका है। बस हवाई दावों के बीच यह समस्या समस्या बनकर रह जाती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List