सावधान! आवास और शौचालय के नाम पर हो रही ठगी….

सावधान! आवास और शौचालय के नाम पर हो रही ठगी….

सावधान! आवास और शौचालय के नाम पर हो रही ठगी…. संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही भ्रष्टाचार या ठगी के मामले में विभिन्न तरह की सख्ती बरतने की बात करती है। लेकिन इसका मामला कही न कही सुर्खियों में अक्सर रहता है। और ठग लोग अपने तरह तरह के तरीकों से लोगो को

सावधान! आवास और शौचालय के नाम पर हो रही ठगी….

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

सरकार भले ही भ्रष्टाचार या ठगी के मामले में विभिन्न तरह की सख्ती बरतने की बात करती है। लेकिन इसका मामला कही न कही सुर्खियों में अक्सर रहता है।

और ठग लोग अपने तरह तरह के तरीकों से लोगो को ठगने का प्रयास करते रहते है। और कभी कभार तो लोग इन ठगों के जाल में नही फंसते जबकि कभी-कभार लोग इन ठगों को झासे में आ जाते है।
एक ताजा मामला भदोही जिले के अभोली ब्लाक के मऊ रामशाला गांव में दिखा।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जहां के निवासी विकास शुक्ला को एक ठग ने अपने मोबाइल नंबर 8173894235 से फोन किया कि बाल गोविन्द के खाता नंबर 12508100000189 तथा आईएफएससी कोड BARBOASOTHA पर ₹3500 नगद जमा जमा करिये और आपके खाते में साढे तीन लाख आवास

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

तथा बारह हजार शौचालय का पैसा भेजा जायेगा। इस बाबत जब मऊ रामशाला के ग्रामप्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई सूची नही बनी है। और जो भी पैसा मांग रहा है वह फर्जीवाड़ा करना चाह रहा है।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

विदित हो कि ऐसे ही न जाने कितने ठग लोगों को अपने साजिश का शिकार बनाकर ठगी करते है। हालांकि मऊ रामशाला निवासी विकास शुक्ला ने सतर्कता का परिचय देते हुए ठग की बातों में नही आये और कोई भी रकम उस ठग के कहने पर जमा नही किया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel