
भारतीय किसान कल्याण संघ की बैठक हुई संपन्न ।
भारतीय किसान कल्याण संघ की बैठक हुई संपन्न । किसान हर परिस्थिति में जीना जानते है- संत जी दिलीप दुबे (रिपोर्टर ) महराजगंज,भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के महराजगंज मे भारतीय किसान कल्याण संघ की बैठक पंडित जटा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें रमेश चन्द्र द्विवेदी को भदोही के जिलाध्यक्ष के
भारतीय किसान कल्याण संघ की बैठक हुई संपन्न ।
किसान हर परिस्थिति में जीना जानते है- संत जी
दिलीप दुबे (रिपोर्टर )
महराजगंज,भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के महराजगंज मे भारतीय किसान कल्याण संघ की बैठक
पंडित जटा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें रमेश चन्द्र द्विवेदी को भदोही के जिलाध्यक्ष के रूप मे मनोनीत किया गया ।
वही शिक्षक कर्मचारी सीताराम के रिटायर होने पर सभी अतिथियों व शिक्षकों, बच्चो ने भाव पूर्ण रूधे हुए गले से विदाई की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने कहा कि किसान का कल्याण शिक्षकों के मार्ग दर्शन से संभव है।
विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी संत जी ने कहा कि किसान हर परिस्थिति में जीना जनता है । जब अमेरिका ने गेहूं देने से इंकार किया तब भी सप्ताह में एक दिन उपवास रहकर देश को बचाया, आज किसानों पर संकट आया है एक होकर सभी को इसका सामना करना है।
मंचासीन राज बली उपाध्याय, विनोद चन्द्र द्विवेदी, ओंकार नाथ उपाध्याय , कमला शंकर दुबे,कैलाश नाथ तिवारी, राज बहादुर राय, सदच्चिदानंद तिवारी आदि वक्ताओंं ने किसानों का समर्थन किया संघ के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी, औराई ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी कांत तिवारी का मनोनयन की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष ने किया।
सभा के संयोजक राकेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी को आभार ब्यक्त किया।जिसमें जिले के सभी शिक्षक, शिक्षिका, मनोरमा मिश्रा, अनीता पांडेय, डाक्टर माया त्रिपाठी, प्रयागराज जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा , प्रयागराज जिला महासचिव अमित द्विवेदी सहित क्षेत्र के हजारों किसान उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List