
किसान चौपाल में किसानों को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित ।
किसान चौपाल में किसानों को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित । काला कानून वापस न लिये जाने तक सपा करती रहेगी संघर्ष-राजेश सोनकर । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनकर के नेतृत्व में मिल्की ग्राम सभा में किसान चौपाल लगाकर किसानों से संवाद कर उन्हें अंग
किसान चौपाल में किसानों को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित ।
काला कानून वापस न लिये जाने तक सपा करती रहेगी संघर्ष-राजेश सोनकर ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनकर के नेतृत्व में मिल्की ग्राम सभा में किसान चौपाल लगाकर किसानों से संवाद कर उन्हें अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। और उन्होने कहा की किसानों के आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी जी जान से लगकर है ।
और जब तक काला कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक आपके साथ आन्दोलन करती रहेगी। इस अवसर पर हरिशंकर यादव, रामकरन मालिक, बच्चन पाल, लोलारख सरोज, इजहार अंसारी, गनीराम, कल्लुराम यादव, शिवप्रसाद, विनोद यादव, सूबेदार यादव, डा० रविशंकर मिश्र, मंटू सिंह, मनोज यादव, संतोष यादव, गुलाब यादव, केस नारायण यादव,
गुलाब पाल, फूलचंद यादव, छोटे लाल यादव, संजय मौर्य, जितेन्द्र, सलाउद्दीन अंसारी, जादू पाल, राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, रवि यादव, पवन यादव, जगदीश यादव, अमित, भीम यादव, प्रदीप यादव, मयक यादव, अनिल पासी, आनन्द सोनकर, रोहित,जयप्रकाश, शिव शंकर, लाल प्रताप आदि लोग रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List