विधायक के हाथ जूता मोजा स्वेटर पाकर झूमें  बच्चे ।

विधायक के हाथ जूता मोजा स्वेटर पाकर झूमें  बच्चे ।

विधायक के हाथ जूता मोजा स्वेटर पाकर झूमें बच्चे । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही: गोपीगंज नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककराही मे आयोजित समारोह मे आज सोमवार को जहां कक्षा आठ के बच्चों को विदाई दी गई, वहीं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं मे जूता, मोजा, स्वेटर वितरित किया गयाl पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककराही में

विधायक के हाथ जूता मोजा स्वेटर पाकर झूमें  बच्चे ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही: 

गोपीगंज नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककराही मे आयोजित समारोह मे आज सोमवार को जहां कक्षा आठ के बच्चों को विदाई दी गई, वहीं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं मे जूता, मोजा, स्वेटर वितरित  किया गयाl पूर्व माध्यमिक विद्यालय  ककराही में शासन के निर्देश पर   निशुल्क स्वेटर, जूता, एवं मोजा वितरण के लिए समारोह का आयोजन किया गयाl

मुख्य अतिथि औराई विधायक  दीनानाथ भास्कर व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह का  शुभारंभ कियाl प्रधानाध्यापक  पुष्पा अग्रवाल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl

सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के उपरांत बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दियाl  विधायक द्वारा बच्चों को स्वेटर, जूता, मोजा वितरित  किया गयाlइस दौरान इस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्रों को विदाई दी गईl

कार्यक्रम के समापन पर  विधायक  विद्यालय का अवलोकन करते हुए कराए गए नई पेंटिंग की सराहना कीl कार्यालय का उदघाटन करते  हुए कहां की मिशन प्रेरणा एक्सप्रेस की सोच बहुत अच्छा हैl विधायक ने कहा की शिक्षा के प्रति सरकार सजग है धन की कोई कमी आड़े नहीं आने  पाएगी

और अगर विधायक निधि  द्वारा किसी भी तरह की स्कूल प्रशासन को धन की जरूरत हो तो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उसका प्रस्ताव बना कर दे दे  विधायक निधि द्वारा उस कार्य को पूरा किया जाएगाl इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर अग्रवाल,नरेद्र मिश्र, दिलीप शुक्ला व समस्त संकुल शिक्षक मौजूद रहेl

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel