जनवरी से मिनी स्टेडियम चकमान्धाता में डीएम करेंगें  क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

जनवरी से मिनी स्टेडियम चकमान्धाता में डीएम करेंगें  क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

जनवरी से मिनी स्टेडियम चकमान्धाता में डीएम करेंगें क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग भदोही के तत्वधान में जनपद स्तरीय खुली महिला व पुरुष ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक

जनवरी से मिनी स्टेडियम चकमान्धाता में डीएम करेंगें  क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग भदोही के तत्वधान में जनपद स्तरीय खुली महिला व पुरुष ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 जनवरी 2021 को स्थानीय ग्रामीण मिनी स्टेडियम चक मांधाता जनपद भदोही के क्रिड़ागंन में किया गया है।

प्रतियोगिता का शुभारंभ   जिलाधिकारी भदोही  राजेंद्र प्रसाद  के कर कमलों द्वारा युवा कल्याण विभाग के ध्वज को फहराकर रंगीन गुब्बारों, शांति के दूत कबूतरों को गगन में उड़ा कर ,पटाखों की ध्वनि के मध्य उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों के पद संचालन द्वारा आगंतुक अतिथियों को सलामी देकर किया जाएगा।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खंडों में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए विजेता नामित प्रतिभागी खिलाड़ी अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे ।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

प्रतियोगिता पॉच् विधाओं में महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित की जाएगी जिसमें एथलेटिक्स 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 व 3000 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक एवं

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

डिस्कस थ्रो कबड्डी वालीबाल कुश्ती पुरुष वर्ग -56,60,66,74,84,96 व 96+ किलोग्राम भार महिला वर्ग-48,51,55,59,63,67+ कि० ग्रा०भारवर्ग एंव भारोत्तोलन पुरुषवर्ग-50,56,62,69,77,85  कि० ग्रा० भार वर्ग महिला वर्ग- 44 ,48,53,58,63 कि०ग्रा० भार वर्ग मैं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।

प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करेंगे प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगिताओं अर्थात प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को श्री भानु प्रताप सिंह मुख्य विकास अधिकारी भदोही द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel