नहर में पानी देख किसानो के चेहरे पर लौटी रौनक ।

नहर में पानी देख किसानो के चेहरे पर लौटी रौनक । नहर में छोड़ा गया पानी, किसानों को मिला संजीवनी । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । लंबे समय बाद भदोही रजवाहा अंतर्गत गड़ौरा माइनर मे क्षेत्र के दर्जनों कुलाबों में लबालब पानी आने से क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना

नहर में पानी देख किसानो के चेहरे पर लौटी रौनक ।

नहर में छोड़ा गया पानी, किसानों को मिला संजीवनी ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

लंबे समय बाद  भदोही रजवाहा
अंतर्गत गड़ौरा माइनर मे क्षेत्र के दर्जनों कुलाबों में लबालब पानी आने से क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं। किसानों का कहना है कि इस बार अभी तक पर्याप्त बारिश न होने से पलेवा के साथ  कुछ गेहूं  की सुख रही  फसल  काफी हद तक बचाने के लिए नहर और कुलाबों में भरा लबालब पानी किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

स्वतंत्र प्रभात  में जनपद की सूखी नहरों पर पूरा पैकेज रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया और नहर में पानी छोड़ा गया। इससे किसानों को राहत मिली है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

सूखे की चपेट में आने से सूख रही गेहूँ  की फसल को जीवित रखने के लिए किसान लंबे समय से  भदोही  रजवाहा में पानी के लिए संघर्षरत रहे। नहर के किनारे जिन किसानों की जमीन थी पुरा  नहर विभाग पर ही आश्रित थे अगर नहर में पानी नहीं आता तो किसान अपने भविष्य को देखकर गेहूं की बुवाई नहीं करते।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

वैसे नहर में पानी न आने की शिकायत संबंधित विभाग से अनेको बार  की गई थी । खैर चौरतरफा पड़ रहे दबावों से विभाग को होश आया और  भदोही  रजवाहा में पानी छोड़ा गया। इससे क्षेत्र के किसानों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel