निःशुल्क पुस्तक एवं स्वेटर वितरण का किया गया आयोजन

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा- वृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जमुनहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गैलनग्रंट में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व मंडल अध्यक्ष नबाबगंज ग्रामीण पिंकू सिंह,राकेश कुमार मिश्रा के द्वारा बच्चों में पुस्तक वितरण, स्वेटर वितरण के अलावा

संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर,गोण्डा-

वृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जमुनहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गैलनग्रंट में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व मंडल अध्यक्ष नबाबगंज ग्रामीण पिंकू सिंह,राकेश कुमार मिश्रा के
द्वारा बच्चों में पुस्तक वितरण, स्वेटर वितरण के अलावा नि:शुल्क शिक्षा व पुस्तक देने का प्रावधान बनाया है, जिससे किसी बच्चे की पढ़ाई की कमी आड़े न आने पावे और सभी बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें।

पुस्तक पाने वाले बच्चे आंशिका, कमलेस, करिश्मा, सूरज, साधना, धर्मेंद्र,गुंजा, ओमकार, संभू, अंजनी आदि स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर इस मौके पर राकेश मिश्रा प्र०अ०,राजेश्वर यादव प्र०अ०प्र०,राम जी सिंह सहायक अध्यापक, सुखलाल,प्रदीप कुमार, क्रान्ति बंधु, मुकेश कुमार अनुपम, महाबली, अशाराम, बृजभान आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024