
मड़ुवाडीह रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन का समय बदला ।
मड़ुवाडीह रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन का समय बदला । ए • के• फारूखी ( रिपोर्टर) गोपीगंज,भदोही । नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी मड़ुवाडीह रामेश्वरम एक्स प्रेस अप व डाउन का समय परिवर्तित कर दिया गया हैl मड़ुवाडीह से रात आठ बजे चलकर 8.45 पर गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन होकर
मड़ुवाडीह रामेश्वरम साप्ताहिक ट्रेन का समय बदला ।
ए • के• फारूखी ( रिपोर्टर)
गोपीगंज,भदोही ।
नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी मड़ुवाडीह रामेश्वरम एक्स प्रेस अप व डाउन का समय परिवर्तित कर दिया गया हैl
मड़ुवाडीह से रात आठ बजे चलकर 8.45 पर गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन होकर गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगीl 05120 अप मड़ुवाडीह रामेश्वर एक्स प्रेस पहले रात नौ बजे मड़ुवाडीह से चलाई जा रही थीl
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा साप्ताहिक गाड़ी के परिचालन मे फेर बदल कर दिया हैlमड़ुवाडीह से रात नौ बजे की जगह अब आठ बजे चलेगी जो ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रात 8.45 पर पहुचेगी l
रामेश्वरम से मड़ुवाडीह आने वाली डाउन ट्रेन रात तीन बजे के बजाय एक बज कर आठ मिनट पर गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन पर आएगी तथा ठहराव के उपरांत मड़ुवाडीह चली जाएगीl
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List