कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

कोनिया: क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव । विजय तिवारी (रिपोर्टर ) कोइरैना भदोही । जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत कोनिया क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव। बता दें कि कोनिया क्षेत्र बाढ़ के प्रकोप से हर वर्ष किसानों का नुक़सान होता था। और किसानों

कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

विजय तिवारी (रिपोर्टर )

कोइरैना भदोही ।

जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के  कटरा चौकी अंतर्गत कोनिया क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव। बता दें कि कोनिया क्षेत्र बाढ़ के प्रकोप से हर वर्ष किसानों का नुक़सान होता था। और किसानों की जमीन गंगा कटान में हर वर्ष चली जाती थी।

और धीरे-धीरे छोटे-मोटे  किसानों की जमीन गंगा कटान में चले जाने के कारण किसान भूमिहीन हो जाते हैं। और उनकी जमीन गंगा में समा जाती है। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा कटान क्षेत्र में अमर बहादुर सिंह के यहां जाने के बाद नरेंद्र सिंह के यहां जाकर किसानों से बातचीत की।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

कोनिया:  क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे जिला अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ।

अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां Read More अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी कमिश्नरेट पुलिस, जारी गिरफ्तारियां

और पक्की रोड के बारे में एस्टीमेट  बनाकर रोड बनवाने के लिए कहा। कोनिया  क्षेत्र के मादाराम गांव में जमीनी विवाद को  सुलझाने के साथ  कहा कि 30 तारीख को  पक्की पैमाइश की व्यवस्था की जाएगी।जिसमें दोनों पक्ष  आपस में राजी हुए।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

इसके साथ ही डेढ़ सौ कंबल  का वितरण करने के लिए जिलाध्यक्ष ने कहा और इस कंबल का वितरण  2 दिन के बाद किया  जाएगा। और  साथ में किसान मोर्चा जिला महामंत्री डीघ डॉ रमाशंकर सिंह के आवास पर जिला अध्यक्ष ने जाकर गन्ने के रस का रसास्वादन किया।

इस मौके पर  जिला महामंत्री रमेश पांडे, जिला कोषाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह, डाॅ, कौशलेंद्र सिंह मंडल मंत्री डीघ, सक्रिय सदस्य अजीत सिंह, प्रेम शंकर तिवारी जिला मंत्री, बंसी मोहन दुबे कोषाध्यक्ष डीघ  राजधानी सिंह बूथ अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष विधान चंद्र दुबे, श्याम बहादुर सिंह, रतन सिंह, अभिषेक शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel