ज्ञानपुर कोतवाली से चंद कदम दूर  हुई घटना , बना चर्चा का विषय ।

पत्नी ने सरेराह पती से मारपीट कर नकदी व मोबाइल छीने । ज्ञानपुर कोतवाली से चंद कदम दूर हुई घटना , बना चर्चा का विषय । आशीष कुमार (रिपोर्टर ) लालानगर ज्ञानपुर, । कोतवाली थाना परिसर से महज चंद कदम दुरी पर रविवार को फोटोकॉपी की दुकान पर जमकर लात और घूसे चले। पत्नी ने

पत्नी  ने सरेराह पती  से मारपीट कर नकदी व  मोबाइल  छीने ।

ज्ञानपुर कोतवाली से चंद कदम दूर  हुई घटना , बना चर्चा का विषय ।

आशीष कुमार (रिपोर्टर )

लालानगर  ज्ञानपुर,  ।

कोतवाली थाना परिसर से महज चंद कदम दुरी पर   रविवार को फोटोकॉपी  की दुकान  पर  जमकर लात और घूसे चले। पत्नी ने पैर से सेंडिल निकाली और पति को जड़ दी।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

अचानक हुए इस घटनाक्रम से  फोटोकॉपी दुकान पर  आये लोग तमाशबीन बन कर रह गए। जब तक लोग कुछ करते पति की अच्छी खासी पिटाई हो गई। मामला शादी के बाद से पति और पत्नी के अलग-अलग रहने का है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

बताते चलें कि  गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के निवासी पूरे रजई सोहागी  गांव निवासी अविनाश कुमार बिंद पुत्र उमाशंकर का इनकी पत्नी हनसा देवी से आपसी विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है  । जो रविवार को महिला थाना में पति-  पत्नी सहित दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर मामले में समझौता कराए जाने की पहल हो रही थी।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

इसी दौरान पति जब मुकदमे से संबंधित पत्रावली की फोटोकॉपी कराने के लिए थाने से चंद कदम दूर दुकान पर पहुंचा तभी पहले से ही मौजूद पत्नी व उनके मायके के आधा दर्जन लोगों ने पति को लात घुसे से सड़क पर पिटाई शुरू कर दी

और मारपीट के दौरान पत्नी ने पति से मुकदमे से संबंधित पत्रावली व मोबाइल , कुछ पैसे भी छीन लिया । पास में ही घटना को देख रहे एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बना लिया सरेराह  हुए इस मारपीट की घटना चर्चा का विषय बन गया

जबकि मामला जब ज्ञानपुर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई   । वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पति अविनाश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जनसुनवाई एप पर मोबाइल छीनने सहित मारपीट की घटना का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

वही मोबाइल में ₹10000  टॉप अप का पैसा भी है।  जिससे वह   ग्राहकों  का   मोबाइल रिचार्ज करता है । लेकिन मामला  पुलिस के  संज्ञान में आने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा  कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel