
समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का हुआ वितरण ।
समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का हुआ वितरण । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को सुरियावां क्षेत्र के कौड़र गांव में 121 गर्भवती एवं धात्री तथा कुपोषित लोगों को राशन वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सिंह ने बताया की पहले विभाग द्वारा
समूह द्वारा तैयार किए गए पुष्टाहार का हुआ वितरण ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को सुरियावां क्षेत्र के कौड़र गांव में 121 गर्भवती एवं धात्री तथा कुपोषित लोगों को राशन वितरण किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सिंह ने बताया की पहले विभाग द्वारा धात्री एवं गर्भवती तथा कुपोषित बच्चों को पंजीरी दिया जाता था, किंतु अब समूह द्वारा तैयार किए गए खाद्यान्न का वितरण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया रहा है।
उक्त गांव में आंगनवाड़ी कार्य कर्ताओ ने 3 से 6 वर्ष एवं 7 माह से 3 वर्ष के प्रत्येक लाभार्थियों को डेढ़ किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल वितरण किया गया। उस दौरान घनश्याम उपाध्याय, बृजेश कुमार सिंह, रेखा सिंह, इंद्र कला सिंह, लाला उपाध्याय सहित ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List