
राहत की दिखी किरण तो लगी गरीबों की कतार, एसडीएम औराई के द्वारा हुआ कम्बल वितरण ।
राहत की दिखी किरण तो लगी गरीबों की कतार, एसडीएम औराई के द्वारा हुआ कम्बल वितरण । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। प्रदेश सरकार के कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत आज शनीवार को जिले के औराई कोतवाली परिसर में थाना दिवस पर एडिशनल एस.पी. रविंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम औराई आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह,
राहत की दिखी किरण तो लगी गरीबों की कतार, एसडीएम औराई के द्वारा हुआ कम्बल वितरण ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही।
प्रदेश सरकार के कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत आज शनीवार को जिले के औराई कोतवाली परिसर में थाना दिवस पर एडिशनल एस.पी. रविंद्र कुमार वर्मा, एसडीएम औराई आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, कोतवाल श्रीकांत राय द्वारा करीब 25 से अधिक गरीब वनवासियों को कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम औराई आशीष मिश्रा ने कहा कि गरीबों और निराश्रितों को लेकर सरकार काफी चिंतित है। मौके पर उपस्थित एसडीएम ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गरीबों में शासन द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है।
इस ठंड में कंबल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास ठंड से बचने के लिए घर के साथ तमाम संसाधन और सुविधाएं मौजूद हैं, उनके लिए तो यह मौसम असुविधाजनक नहीं है ,
पर जनपद में कुछ ग्रामीण आबादी अभावों के बीच में जीती है। उन गरीब असहाय लोगों के लिए कच्चे मकानों व झोपड़ियों में कड़ाके की ठंड कड़ी चुनौती बन जाती है। जिनके पास उचित गर्म कपड़े नहीं हैं उन असहाय गरीबों के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं ,
ताकि ठंड से किसी गरीब कमजोर असहाय को परेशानी ना हो। कंबल वितरण थाना दिवस पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लेखराज सिंह, कोतवाल औराई श्रीकांत राय के द्वारा वितरण गया।
अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस महकमा एक ऐसा विभाग है जिस पर आम जनता की सुरक्षा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना और जिंदगी को सुचारू रूप से चलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।इसके लिए अफसरों ने समाजसेवियों से भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सहयोग की अपील की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List