ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चे हुये प्रफुल्लित ।

ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चे हुये प्रफुल्लित । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही । गरीब, असहाय, निशक्त की मदद करना भारतीय संस्कृति एवं परंपरा है। ऐसे लोगों पर संवेदना का मरहम उनके परिवार पर वरदान साबित होगा। उक्त बाते प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने कही । ये बाते उन्होने औराई श्री काशीराज

ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चे हुये  प्रफुल्लित  ।

प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )

औराई भदोही ।

गरीब, असहाय, निशक्त की मदद करना भारतीय संस्कृति एवं परंपरा है। ऐसे लोगों पर संवेदना का मरहम उनके परिवार पर वरदान साबित होगा। उक्त बाते   प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा  ने कही । ये बाते उन्होने औराई श्री काशीराज महाविद्यालय इण्टर कालेज औराई में   बच्चों को स्वेटर वितरण करते समय कहा । 

ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चे हुये  प्रफुल्लित  ।

बताते चलें कि  कड़ाके कि ठंड को देखते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने कक्षा नौ से बारह तक के जरुरत मंद बच्चों को करिब सैकड़ों स्वेटर वितरण किया। ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो गए। इस दौरान अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं

इसलिए उनकी सुरक्षात्मक दृष्टि से समय-समय पर पठन-पाठन सहित देखभाल करनी चाहिए।इस अवसर पर प्रबन्धक द्वारिका नाथ दूबे, नीतम कुशवाहा, प्रेमबहादुर सिंह, जानकी शरण कुशवाहा, सरजू देबी, रेखा पटेल, अनुराग दूबे, साधू तिवारी,बिनय मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat