चोरों ने महाविद्यालय के चपरासी की बर्बरतापूर्वक की पिटाई, लगाई न्याय की गुहार ।
चोरों ने महाविद्यालय के चपरासी की बर्बरतापूर्वक की पिटाई, लगाई न्याय की गुहार । ए• के• फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । जनपद के एक राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास में कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारी को दबंग बदमाशों ने चोरी के प्रयास में असफल होने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है।पीड़ित फरियादी ने कोतवाली
चोरों ने महाविद्यालय के चपरासी की बर्बरतापूर्वक की पिटाई, लगाई न्याय की गुहार ।
ए• के• फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
जनपद के एक राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास में कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारी को दबंग बदमाशों ने चोरी के प्रयास में असफल होने पर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है।पीड़ित फरियादी ने कोतवाली में तहरीर देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी को दिये गए प्रार्थना-पत्र के माध्यम से बताया है कि हम प्रार्थी तेरसनाथ उपाध्याय जिला मुख्यालय ज्ञानपुर के निकट जोरईं गांव के निवासी हैं,
और काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के बी.एस.सी.एग्रीकल्चर छात्रावास परिसर में रखरखाव व सुरक्षा की दृष्टि से कार्यरत हूँ।बीते दिनों हमारे गांव के ही निवासी विनय कुमार उपाध्याय पुत्र श्यामबिहारी उपाध्याय अपने अन्य चार साथियों के साथ जबरन कम्पाउंड में घुस आये और अपने साथ ले आई शराब को पीने के लिए मेरे मना करने पर गालियां देते हुये मारने पीटने लगे।
कहे कि इसके पहले भी हम लोग इसके अन्दर लगे काफी पंखे व इलेक्ट्रॉनिक राड चोरी कर ले जा चुके हैं।और आज भी चोरी की नियत से ही आये हैं।तुम्हें या तुम्हारे प्राचार्य को जो भी करना है करलो ।इसके साथ ही अवैध कट्टा दिखाकर धमकी दी कि तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से मार डालूंगा।
धमकी देने के बाद हमारे घर पहुंच कर दबंग विनय उपाध्याय अपने अन्य भाईयों सुशील, राजकुमार, व राम आशीष के साथ मिलकर मेरे पुत्र हर्षित व वयोबृद्ध पिता को भी मारे पीटे।जिसके चलते मेरे पुत्र की हड्डियों में गम्भीर चोटें आई हैं।ईलाज सरकारी अस्पताल में होने के बाद रिपोर्ट पुलिस के पास है।
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।इतना ही नहीं इसके भी बावजूद सभी दबंग रोजाना घर पर आकर धमकी देते हैं कि अगर कुछ भी कार्यवाही की, तो पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा।प्रार्थी का समूचा परिवार दबंगों की धमकी से भयभीत है,पीडित ने जानमाल की सुरक्षा के लिये कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने की घटना की निंदा, एसपी को दिया पत्र ।
घटना की जानकारी मिलने पर कानरा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डोंगरे ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Comment List