पत्रकार के निधन पर शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

मुज़ेहना गोण्डा – धानेपुर के वरिष्ट पत्रकार शिव कुमार मौर्या की विगत दिनों लम्बी बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने से उनका परिवार पूरी तरह से असहाय हो गया है।शिव कुमार जी के इस तरह चले जाने से उनके छोटे छोटे बच्चों का सहारा छीन गया है, उनकी आत्मा की शान्ति के लिए क्षेत्र के

मुज़ेहना गोण्डा –

धानेपुर के वरिष्ट पत्रकार शिव कुमार मौर्या की विगत दिनों लम्बी बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने से उनका परिवार पूरी तरह से असहाय हो गया है।शिव कुमार जी के इस तरह चले जाने से उनके छोटे छोटे बच्चों का सहारा छीन गया है, उनकी आत्मा की शान्ति के लिए क्षेत्र के सभी पत्रकारों द्वारा मुज़ेहना ब्लॉक के सरयू सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें उनके परिवार को इस बड़ी मुसीबत से उबारने के लिए सभी ने विचार विमर्श किया। वरिष्ट पत्रकार धर्म प्रकाश शुक्ल ने कहा की पत्रकार इस समाज का वो सिपाही है जो हर मौसम में हर विकट परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से बगैर अपनी चिंता किये निर्वाहन करता है।इस वर्ग से पूरा समाज अपेक्षा तो बहुत करता है किन्तु यही समाज जब पत्रकार वर्ग पर कोई विपदा आती है अथवा किन्ही विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है तो ये समाज हमारा साथ नही देता।ऐसे में हम सभी का ये दायित्व है की हम पत्रकार साथियों को जब किसी अपने साथी पर विपदा आये तो साथ देना चाहिए ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को स्वाभिमान के साथ जीने का सन्देश दें सकें ।
उसके बाद सभी ने अपने अपने करुण शब्दों से शिव कुमार मौर्या जी को श्रद्धांजलि दी और उनके दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। इस शोक सभा में क्षेत्रीय पत्रकार रमेश कुमार पाण्डेय, सुशील श्रीवास्तव, विनीत प्रताप श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार शुक्ला, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सोनकर, खेमराज मिश्रा उमापति गुप्ता, विष्णु प्रताप मिश्रा (कल्लू कोबरा) उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat