16 दिसम्बर से प्रयागराज राज तक ही चलेगी चौरी चौरा ट्रेन ।
16 दिसम्बर से प्रयागराज राज तक ही चलेगी चौरी चौरा ट्रेन । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों को देखते हुए चौरीचौरा एक्स प्रेस 16 दिसम्बर, से 31 जनवरी, 2021 तक आंषिक रूप से निरस्त कर दिया है l
16 दिसम्बर से प्रयागराज राज तक ही चलेगी चौरी चौरा ट्रेन ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों को देखते हुए चौरीचौरा एक्स प्रेस 16 दिसम्बर, से 31 जनवरी, 2021 तक आंषिक रूप से निरस्त कर दिया है l
पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि -15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
-15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसका परिचालन गोरखपुर से प्रयागराज तक ही होगाl

Comment List