
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ।
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही । अहिमनपुर कस्बे में आज खाना बनाते समय गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। अफरातफरी के बीच परिजन घर से बाहर की तरफ भागे और फायर ब्रिगेड को सूचना
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही ।
अहिमनपुर कस्बे में आज खाना बनाते समय गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। अफरातफरी के बीच परिजन घर से बाहर की तरफ भागे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। बमुश्किल सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया।मामला औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिमनपुर ग्राम सभा का है । जहाँ पर जगदीश माली पुत्र स्वर्गीय अंबा चरण माली के घर सोमवार को प्रातः 9 किचन में घरेलू गैस से घर की महिलाओं द्वारा खाना बनाया जा रहा था , कि अचानक गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग पकड़ लिया जिसको देखकर महिलाएं शोर मचाते हुये रसोई घर से बाहर की तरफ भाग निकली l चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।आग को बेकाबू देखकर लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया मौके पर पहुंचकर कर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया l बताते चले की जगदीश माली के बेटे का शादी चार दिन पूर्व हुआ था । सोमवार को चौथीयारा चौथी लेकर उनके घर आ रहे थे । चौथीयारो के लिए घर की महिलाएं खाना बना रही थी, कि अचानक घरेलू सिलेन्डर मे आग पकड़ लिया आग को देख महिलाएं सब छोड कर भाग निकली किसी को कोई शारीरिक नुकसान नही पहुंचा है। लेकिन नवनिर्मित भवन मे आग लगने से जगह – जगह मकान मे दरारें पड गई है । और शादी मे मिला रजाई,गद्दा, कम्बल, आदि कीमती सामान जलकर राख हो गया । परिवार के मुखिया ने कहा की लगभग तीन लाख से ज्यादा का हानि हुआ है ।पीड़ित ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List