
कैबिनेट मंत्री “नंदी” को सौंपा गया तीन-सूत्रीय मांग पत्र ।
कैबिनेट मंत्री “नंदी” को सौंपा गया तीन-सूत्रीय मांग पत्र । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ भदोही के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा संग भदोही व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रवीवार को गोपीगंज नगर के बाबा बड़ेशिवमंदिर में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल”नंदी” से मुलाकात की। और उन्हें मुख्यमंत्री मा0 आदित्यनाथ योगी
कैबिनेट मंत्री “नंदी” को सौंपा गया तीन-सूत्रीय मांग पत्र ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर)
ज्ञानपुर, भदोही ।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ भदोही के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा संग भदोही व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रवीवार को गोपीगंज नगर के बाबा बड़ेशिवमंदिर में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल”नंदी” से मुलाकात की। और उन्हें मुख्यमंत्री मा0 आदित्यनाथ योगी को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में वर्मा ने कहा कि जिले के गुलौरी- रामपुर घाट तथा नदिनी-निफराघाट जनपद मिर्जापुर बिल्कुल आमने-सामने हैं। लगभग 35 वर्ष पूर्व से अब तक कई बार नदी के लिए प्रस्तावित हुआ “गंगा सेतु” अभी तक नहीं पूर्ण हो पाया है। जिसके कारण प्रतिदिन हजारों यात्रियों को जहां असुविधा होती है,वहीं 70 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
दूसरे मांग पत्र मे उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज व देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के मध्य स्थित गोपीगंज नगर में छोटी काशी के नाम से विख्यात अति प्राचीन शिवालय “श्री बाबा बड़े शिव धाम” जिसकी व्याख्या पुराणों से भी मिलती है ,और धार्मिक महत्व भी रखता है।
धार्मिक मान्यताओं तथा जन आस्था को देखते हुए इस प्राचीन शिवालय श्री बाबा बड़े शिव धाम को पर्यटन स्थल की मान्यता प्रदान करने की कृपा करें।तीसरे मांग पत्र के माध्यम से कहा कि भदोही जिले में अधूरे पड़े 100 बेड हॉस्पिटल डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के निर्माण में आज अभी तक काम अधूरा पड़ा है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान मरीजों को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ा था। उसके लिए विभिन्न स्थानों पर शासन द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कराया गया था। अतः आपसे अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए आम वर्ग तथा जनता की उपरोक्त समस्याओं का निदान करने की कृपा करें ।
मांग पत्र सौंपने वालों में सर्व श्री संजय कुमार सेठ, जिला महामंत्री विजय किशन सोनी, दीपक मोदनवाल, जितेंद्र साहू, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मूलचंद जी, उ0प्र0 व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता, शिव अग्रहरि,बाबा लाल, अनूप जायसवाल ,कोमल मोदनवाल, आरती गुप्ता आदि शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List