भारत बंद के समर्थकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 90 लोग हिरासत में ।

भारत बंद के समर्थकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 90 लोग हिरासत में । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के दौरान मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन ज्ञानपुर के ग्राउंड में गिरफ्तार किए गए विभिन्न दलों के नेताओं में घमासान मची रही वहीं सड़कों

भारत बंद के समर्थकों में विभिन्न राजनीतिक दलों के 90 लोग हिरासत में ।

सरस राजपूत (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही । 

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के दौरान मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन ज्ञानपुर के ग्राउंड में गिरफ्तार किए गए विभिन्न दलों के नेताओं में घमासान मची रही वहीं सड़कों पर भी किसानों द्वारा किसान की आय बढ़ाओ खेती किसानी बचाओ बंद चीनी मिल को चालू करा काला कानून वापस लो किसान उत्पीड़न बंद करो मोदी तेरा जाना सही नहीं चलेगी जब से भाजपा आई है

कमरतोड़ महंगाई लाई है आज के नारे लगे मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कुल 90 नेताओं को वाहनों एवं पुलिस वाहनों के साथ पुलिस लाइन में बने गिरफ्तारी स्थल पर लाया गया । अपने अलग-अलग व्यक्तव्यों  के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि आज किसान सड़क पर है । जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा। तो देश भी खुशहाल नहीं होगा।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

आज भाजपा बिना किसानों को विश्वास में लिए पूर्ण बहुमत के अहंकार में सभी फैसले एकतरफा ले रही है। कोई भी बात किसान की सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है।चेतावनी दी कि यदि किसान बिल वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में सभी भाजपा विरोधी दल बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel