कुशीनगर:पुलिस की सक्रियता से मिला गया लापता बालक पुलिस ने परिजनों को सौंपा

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार जिले के थाना सेवरही को जरिये दूरभाष सूचना मिली की मेरे मामा का लड़का राज वर्मा पुत्र मनोज वर्मा उम्र करीब 11 वर्ष जो सूरत से अपने रिश्तेदार के घर कस्बा सेवरही वार्ड नम्बर 07 स्वर्ण नगर में आया था। जो आज को सुबह समय करीब 10.30 बजे अचानक गायब

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार


 जिले के थाना सेवरही को जरिये दूरभाष सूचना मिली की मेरे मामा का लड़का राज वर्मा पुत्र मनोज वर्मा उम्र करीब 11 वर्ष जो सूरत से अपने रिश्तेदार के घर कस्बा सेवरही वार्ड नम्बर 07 स्वर्ण नगर में आया था।


जो आज को सुबह समय करीब 10.30 बजे अचानक गायब हो गया।  इस सूचना पर थाना स्थानीय के पुलिस व कस्बा सेवरही चौकी प्रभारी की सक्रियता व अथक प्रयास से अवदान टोला कस्बा सेवरही से  राज वर्मा पुत्र मनोज वर्मा को सकुशल बरामद कर उनके परिजन संदीप सोनी पुत्र उमाशंकर सोनी साकिन वार्ड नम्बर 07 स्वर्ण नगर नगर पंचायत सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को सकुशल सुपुर्द किया गया। 

बरामद करने वाली पुलिस टीम

थानाध्यक्ष उमेश कुमार व0उ0नि0 अमरेन्द्र कन्नौजिया,उ0नि0 पुरूषोत्तम राव का0 इन्द्रभान यादव का0 सुपर सर्जन बिन्द का0 मनोज राजभर शामिल रहे।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel