राष्ट्रीय राजमार्ग लालानगर टोल प्लाजा का निजाम बदला ।

कंपनी ने टोल वसूली और रखरखाव का कामस्काईलार्क सिक्योरिटी को सौंपा । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर) भदोही । लाला नगर टोल प्लाजा पर बीती देर रात से एक बार फिर निजाम बदल गया है । स्काईलार्क सिक्योरिटी कंपनी गुड़गाव हरियाणा ने कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे शुभ मुहूर्त में कंपनी

कंपनी ने टोल वसूली और  रखरखाव का कामस्काईलार्क सिक्योरिटी को सौंपा ।

ए• के•  फारूखी  ( रिपोर्टर)

भदोही । 

लाला नगर टोल प्लाजा पर बीती देर रात से एक बार फिर निजाम बदल गया है । स्काईलार्क सिक्योरिटी  कंपनी गुड़गाव हरियाणा ने कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे शुभ मुहूर्त में कंपनी के मैनेजर कैप्टन दयानंद यादव ने विधि विधान से टोल पर पूजन किया और नारियल फोड़कर  शुभारंभ किया।

बताते चलें इसके पूर्व टोल का कार्यभार जवाहर गुप्ता एंड संस देख रहा था lदो दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराए गए टेंडर में स्काईलार्क कंपनी गुड़गांव हरियाणा सबसे आगे रहते हुए  टेंडर हासिल कर  लियाl शुक्रवार को पुराने कर्मियों ने नए कंपनी को समस्त कार्यभार हैंडओवर कर दियाl

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

इस मौके पर  प्रमुख रुप से आनन्द तिवारी, शिव श्याम यादव,अमित यादव, सूरज राय, सतीश वैष्णवा, कमलेश यादव, धीरेंद्र यादव,नारायण भंसिलवार, आनंद राय,मोहन लाल वैष्णवा, बबलू पाठक, अरुण मिश्रा, कैलाश बैंसला समेत अन्य टोल कर्मी रहे।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel