
भाजपा सरकार के दमनकारी निति के विरुद्ध सपा का मौन सत्याग्रह आज ।
भाजपा सरकार के दमनकारी निति के विरुद्ध सपा का मौन सत्याग्रह आज । मनोज वर्मा (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । समाजवादी पार्टी आज 2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा सरकार के दमनकारी निति के विरुद्ध जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव के अध्यक्षता में ज्ञानपुर स्थित पार्क में दिन के 9.30 बजे से दो
भाजपा सरकार के दमनकारी निति के विरुद्ध सपा का मौन सत्याग्रह आज ।
मनोज वर्मा (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
समाजवादी पार्टी आज 2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा सरकार के दमनकारी निति के विरुद्ध जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव के अध्यक्षता में ज्ञानपुर स्थित पार्क में दिन के 9.30 बजे से दो घंटे तक मौन व्रत रखकर सत्याग्रह आन्दोलन करेगी।
यह जानकारी देते हुए सपा के जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति व नेता धर्मेन्द्र कुमार”पप्पू ने संयुक्त रुप से बताया है कि सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व पदाधिकारी गण, फंटल प्रकोष्ठ व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पदाधिकारी गण,
सदस्य जिला पंचायत गण, पूर्व सदस्य जिला पंचायतगण, पूर्व प्रमुखगण एवं नगर के चेयरमैन सभासदगण व पुर्व चेयरमैन सभासदगण आदि सभी से शामिल होनी की अपेक्षा की गई है।नेताद्वय ने भारी संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने की लोगों से अपील की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List