सोरांव में चार लुटेरा गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात।प्रयागराज। सोरांव पुलिस द्वारा 04 शातिर लूटेरा गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का MI मो, 4000/रुपया व 01 तमंचा, 02 कारतूस तथा 12 नाजायज देशी बम व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया उप पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 4 युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई एमआई

‌स्वतंत्र प्रभात।
‌प्रयागराज।

‌सोरांव पुलिस द्वारा 04 शातिर लूटेरा गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का MI मो, 4000/रुपया व 01 तमंचा, 02 कारतूस तथा 12 नाजायज देशी बम व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया  उप पुलिस महानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 4 युवकों को गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई एमआई मोबाइल और ₹4000 नगद बरामद किया गया है बताया जाता है कि यह सभी अभियुक्त जुड़ापुर उर्फ  दादूपुर  गांव के सामने हाईवे पर मोबाइल तथा 4500 रुपया छीन लिए थे  इन लोगों को गिरफ्तार करके ₹4000 लूटा गया मोबाइल घटना में प्रयुक्त किए मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिए गए ।
‌उन्होंने बता या की इनके ऊपर इसके पहले कोई अपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन छोटी मोटी  वारदात यह आए दिन करते रहते थे ।

‌यहां बता दें की कोखराज से हंडिया  बाईपास हाईवे  परअक्सर लूट और छिन एती की घटनाएं होती रहती हैं पुलिस अधिकांश घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती थी जिससे इनकी गिरफ्तारी भी संभव नहीं हो पाती है।समय-समय पर कोई घटना अगर उच्चाधिकारियों के सज्ञान तक पहुंची तो जरूर गिरफ्तार हो जाते थे। नवाबगंज थरवई उतराव थाना क्षेत्र में यह घटनाएं आए दिन होती है ।हाईवे पर बने ढाबे  पर  इन लोगो का अड्डा होता है। लोग सायंकाल अब हाईवे पर मोटरसाइकिल से चलने में दहशत करते हैं।

‌प्रयागराज से दयाशंकर त्रिपाठी की

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण


बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel