नगरपालिका के बढे सरचार्ज को वापस लेने के लिए ईओ को सौपा पत्रक ।

नगरपालिका के बढे सरचार्ज को वापस लेने के लिए ईओ को सौपा पत्रक । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) गोपीगंज, भदोही:- नगरपालिका गोपीगंज मे गृहकर व जलकर के मूल्य में दस प्रतिशत सरचार्ज बढा कर वसूली करने का विरोध कई सभासदों ने किया और इस संदर्भ में पत्रक सौपकर सरचार्ज वापस लेने की मांग किया।

नगरपालिका के बढे सरचार्ज को वापस लेने के लिए ईओ को सौपा पत्रक ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर)

गोपीगंज, भदोही:-

नगरपालिका गोपीगंज मे गृहकर व जलकर के मूल्य में दस प्रतिशत सरचार्ज बढा कर वसूली करने का विरोध कई सभासदों ने किया और इस संदर्भ में पत्रक सौपकर सरचार्ज वापस लेने की मांग किया। सभासद अरुण कुमार व जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड 19 को लेकर वैसे ही जनता परेशान हैं वहीं बढे दर से वसूली करना न्याय संगत नहीं है।

कहा कि अविलंब इस पर रोक नहीं लगाई जाती है तो सभासद आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। वहीं इस मामलें मे पालिकाध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने कहा कि उक्त सरचार्ज का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में उठाया गया था और यह सरचार्ज उन लोगों पर ही लगाया जायेगा जो समय से जलमुल्य व गृहकर अदा नहीं करते।

मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं। Read More मनुष्य शरीर में सात ऊर्जा  चक्रों (सहस्रार चक्र, संधान चेतना का विकास करता है  मोक्ष की प्राप्ति में कारक हैं।

पत्रक देने वालों में प्रमुख रुप से सभासद अरुण कुमार,संतोष मोदनवाल, बृजेश यादव, सुशिल शुक्ला, ज्योति नारायण, श्रृंगार मौर्य, संदीप गुप्ता, मंजू देवी, माया देवी, लीना देवी, सोहनलाल, मिथिलेश देवी, अर्चना जायसवाल, नसीमा बेगम रही।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel