सड़क में गड्ढे की वजह से दो ट्रकों की टक्कर, कोई हताहत नही।

सड़क में गड्ढे की वजह से दो ट्रकों की टक्कर, कोई हताहत नही। उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिराहे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। लेकिन सौभाग्य रहा कि कोई घायल नही हुआ। ट्रकों के ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे। जानकारी

सड़क में गड्ढे की वजह से दो ट्रकों की टक्कर, कोई हताहत नही।

उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही।

  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिराहे पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। लेकिन सौभाग्य रहा कि कोई घायल नही हुआ। ट्रकों के ड्राइवर व खलासी बाल बाल बचे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को  भोर में बारिश हो रही थी ट्रक (एमपी 17 एच एच 0223) प्रयागराज से औराई सीमेंट लादकर जा रहा था जैसे ही मिर्जापुर चौराहे के करीब पहुंचने ही वाला था कि इसी बीच एक बड़े गड्ढे में पानी भरा था न देख ना पाने के कारण ट्रक का अगला चक्कर उसमें चला गया

जिससे  उसकी स्टेरिंग फेल हो गई सामने से अपने साइड से आ रही (यूपी 20 टी 3201) जो कोलकाता से बिजनौर की तरफ जा रही थी अनियंत्रित होकर उसमे जा भिड़ी। इतनी जोरदार टक्कर थी कि घरों में सोए लोग बाहर निकल कर ट्रक की तरफ भागे और ड्राइवर को बाहर निकाला संयोग ठीक रहा कि किसी को कोई चोट नही आई।

सभी सुरक्षित रहे।बताते चले उसी स्पॉट पर पिछले दिनों एक युवक की मौत गढ्ढ़े में साइकिल के चले जाने से युवक के गिर जाने से पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी इस संबंध में सामाजिक और राजनीतिक लोगो ने कई बार गड्ढों से मुक्ति दिलाने की मांग की पर कोई कार्यवाही नही हुई इसी तरह आये दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel