कुशीनगर में कोरोना ने लील ली तीन और मरीजों की जान 32 नए मिले संक्रमित

स्वतंत्र प्रभात पडरौना कुशीनगर। जिले में कोरोना महामारी से मरीजों के मरने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस बीमारी से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जूझ रहे जिले के तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह कोरोना से जनपद में मरने वाले कुल मरीजों की संख्या अब 36 हो गई है।

स्वतंत्र प्रभात

पडरौना कुशीनगर।

जिले में कोरोना महामारी से मरीजों के मरने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस बीमारी से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में जूझ रहे जिले के तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह कोरोना से जनपद में मरने वाले कुल मरीजों की संख्या अब 36 हो गई है। 32 नए मरीज इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि रविवार को 2066 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 2034 निगेटिव और 32 पॉजिटिव केस हैं। संक्रमित मिले इन मरीजों में फाजिलनगर क्षेत्र से सात, कसया से चार, पडरौना से एक, तमकुही से दो, कुबेरस्थान से दो, हाटा से एक, सेवरही से दो, खड्डा से सात, रामकोला से दो, नेबुआ नौरंगिया से एक और अन्य क्षेत्रों से पांच मरीज शामिल हैं।

इस तरह अब तक कराई गई 99949 लोगों की कोरोना जांच में 4423 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को जांच में 62 मरीज स्वस्थ मिले, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस तरह 3938 मरीज कोरोना से जंग जीतकर सकुशल अपने घर लौट चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से संक्रमित तमकुहीराज, कसया और फाजिलनगर क्षेत्र के एक-एक मरीज का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां तीनों की मौत हो गई।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

इस तरह मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर अब 36 हो गया है। 449 मरीज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

सीएमओ ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना की संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत, ठीक होने वाले मरीजों की दर 89.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.813 प्रतिशत रही।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel