अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, 705 पेटी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार ।

मध्यप्रदेश के इन्दौर से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी शराब की खेप । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) भदोही । कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी के इलाके स्थित एक विद्यालय के पास डीसीएम संख्या यू०पी० 78 सीएन 6342 से उतर रही शराब मंगलवार को देर शाम 8:00बजे भदोही पुलिस ने अवैध शराब से

मध्यप्रदेश के इन्दौर से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी शराब की खेप ।


उमेश दुबे (रिपोर्टर )

भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी के इलाके  स्थित एक विद्यालय के पास डीसीएम संख्या यू०पी० 78  सीएन 6342 से उतर रही शराब  मंगलवार  को देर शाम  8:00बजे  भदोही पुलिस ने अवैध शराब से भरी डीसीएम वाहन को पकड़ लिया। ट्रक में 705 पेटी शराब बरामद हुई। इसकी कीमत लाखों रुपये में है। मामले में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

शराब की यह खेप फिरोजाबाद से रामपुर ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार चालक के अनुसार शराब एमपी के इन्दौर जिले के आगे बरवा फैक्ट्री से मय बिल्टी के साथ लादी गई थी।
बुधवार  को कोतवाली परिसर भदोही में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि एसओ भदोही हमराहों के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मोढ़ चौकी के नरोत्तमपुर मोड़ स्थित सेवा सदन इन्टर कालेज में डिसीएम से शराब की भारी संख्या में खेप उतारी जा रही थी। 

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,  705 पेटी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार ।

तलाशी ली गई तो पता लगा कि ट्रक में लाखों रुपये की शराब भरी हुई है।सभी 705 पेटियों में भरी शराब की कीमत 37 लाख 22 हजार 400 रुपये की बताई गई है। ट्रक चालक गांव बनानिया थाना कालीपीठ जनपद राजगढ़ (मध्यप्रदेश) निवासी अनार सिंह पुत्र मोहनलाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अनमोल ट्रांसपोर्ट में गाड़ी चलाता है।

नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न Read More नगर निकायों में जनसुविधाओं के उन्नयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

इंदौर के आगे बरवा फैक्ट्री से शराब लोड करके बिल्टी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लिए चला। 15 सितंबर बीते सोमवार को जब गोपीगंज से 2 किलोमीटर दूर पहले पहुंचा , तो मेरे ट्रांसपोर्ट से फोन आया कि गाड़ी यहीं रोक दो। वहीं आसपास कहीं माल खाली होगा ।

कुछ देर बाद शैलेश दूबे पुत्र अवधेश दुबे निवासी कोछियां , थाना सुरियावा व विपिन पुत्र अशोक मिश्रा निवासी कंसरायपुर, राजपुरा, भदोही और आशीष पुत्र बलवंत निवासी कोछियां थाना सुरियावा मेरे पास पहुंच गए और मुझे चलने के लिए कहे  कि चलो माल खाली कराते हैं। मुझे लेकर मोढ़ सेवा सदन इंटर कॉलेज के पास पहुंचे ।

वहीं पर शराब खाली कराने लगे । तभी अचानक पुलिस आ धमकी।पुलिस को देखकर उक्त तीनों फरार हो गये। चूंकि मैं अनजान जगह होने के कारण कहीं भी भाग नहीं सका और शराब के साथ पकड़ा गया। मामले में अमर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel