भदोही:पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने अपनाया हिंदू धर्म ।

भदोही:पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने अपनाया हिंदू धर्म । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के कोतवाली औराई क्षेत्र के एक नगर में मां की मौत के बाद जब वालिद (पिता) ने ही बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो उसने

भदोही:पिता ने की दुष्कर्म की कोशिश तो बेटी ने अपनाया हिंदू धर्म ।


ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )


ज्ञानपुर,भदोही । 

उत्तर प्रदेश  के जनपद भदोही के कोतवाली औराई क्षेत्र के एक नगर में मां की मौत के बाद जब वालिद (पिता) ने ही बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो उसने इस्‍लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। मामला तब उजागर हुआ जब बेटी इन दिनों रीढ़ में टीबी हो जाने से वह बिस्तर पर पड़ गई।

उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शैलेंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर डीएम की टीम ने बेटी के घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। जिला प्रशासन के अनुसार उसके इलाज की तैयारी शुरू कर दी गई।

लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है Read More लावारिस खराब ट्रांसफार्मर लगभग दो वर्षों से विद्यालय प्रांगण पड़ा है

वहीं युवती का कहना है कि अभी भी उसके पिता और सौतेली मां द्वारा धमकी दी जा रही है।युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद से ही पिता की नजर उस पर थी। पिता के अत्‍याचारों और गलति नीयत को देखते हुए उसने हिंदू धर्म अपना लिया है। साथ ही अपना नाम भी बदल कर हिंदूआें जैसा नाम कर लिया है।

महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से Read More महिलाओं-बच्चों के पोषण सुधार को प्रोजेक्ट संवर्धन का शुभारंभ 17 दिसंबर से

वहीं सोशल मीडिया पर यह प्रकरण वायरल होने के बाद से ही जिला प्रशासन सक्रियता से युवती का टीबी का इलाज कराने के साथ ही आरोपों को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। जबकि पिता और सौतेली मां के व्‍यवहार को देखते हुए युवती को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel