भदोही: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े /

पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी,अंतर्जनपदीय चोर गैंग हुआ गिरफ्तार। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह के कुशल निर्देशन में कोइरौना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। जिसमें 3 चोर नकब

पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी,अंतर्जनपदीय चोर गैंग हुआ गिरफ्तार।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह के कुशल निर्देशन में कोइरौना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

जिसमें 3 चोर नकब जन गिरफ्तार तथा पूर्व मे कोइरौना थाना क्षेत्र के कटरा चौकी अंतर्गत कटरा बाजार में चार स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं इनके पास से चोरी के मोबाइल तथा चोरी के गहने, एवं उनके पास से 02 अदत देसी तमंचा व 04 अदत कारतूस तथा चोरी व नकब काटने के उपकरण बरामद किए गए।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

दिनांक 29 – 7 – 2020 को कटरा बाजार में रात्रि में तीन दुकानों में अभियुक्तों के द्वारा चोरी की गई थी। वही एक घर में नकब काटकर गहने तथा रुपयों की चोरी की गई। जिसमें नकबजनों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत दिनांक 26 – 8 – 2020 को शाम 7:00 बजे अरई गांव के पास बंद पड़े भट्टे से 3 नफर चोर नकब जनों को गिरफ्तार किया गया।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

भदोही: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। तीन शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े /

जिसमें क्राइम ब्रांच भदोही के प्रभारी विनोद दुबे तथा उनके सहयोगियों की मदद से चोरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए अभियुक्तों के नाम (1) भोला मुसहर पुत्र जिलानी निवासी बनपुरवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर
(2) जिलानी मुसहर पुत्र मिलन मुसहर निवासी बनपुरवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर( 3) महेंद्र मुसहर पुत्र भगौती मुसहर निवासी फजुलहा थाना रामपुर जौनपुर।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

वही अभियुक्तों के पास से बरामद 02 अदद तमंचा 01 अदद 12 बोर तथा 01 अदद 315 बोर व 04 अदद जिंदा कारतूस 01 अदद चोरी की मोबाइल। और चोरी के गहनों में 02 अदद कडा 01अदद मंगल सूत्र,01अदद हार, 01 जोड़ी कान की बाली,01अदद चांदी की पायल।

और चोरी नकब करने के उपकरण जिसमें एक लोहे का रम्मा 2 पेचकस व दो पिलास के साथ पकड़े गए।
वही गिरफ्तार करने वाली टीम कटरा चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel