खबर का हुआ असर, विजयीपुर मामले में पुलिस हुई सक्रिय।
खबर का हुआ असर, विजयीपुर मामले में पुलिस हुई सक्रिय। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयीपुर में बीते बुधवार को हुए जमीनी विवाद में भाजपा के बूथ अध्यक्ष समेत उनके परिजनो को गंभीर चोट लगी थी। जिसमें पीडित पक्ष पुलिस और मेडिकल सेवाओं से
खबर का हुआ असर, विजयीपुर मामले में पुलिस हुई सक्रिय।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयीपुर में बीते बुधवार को हुए जमीनी विवाद में भाजपा के बूथ अध्यक्ष समेत उनके परिजनो को गंभीर चोट लगी थी। जिसमें पीडित पक्ष पुलिस और मेडिकल सेवाओं से नाराज थे।
इसकी खबर स्वतंत्र प्रभात ने सोमवार को प्रमुखता से चलाई थी जिसका असर अगले ही दिन देखने को मिला। और मंगलवार को पुलिस ने बृजलाल समेत परिजनों को मेडिकल के लिए सोनभद्र भेजकर कार्यवाही में जुट गई है।
पाली मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष राज यादव ने पुलिस के इस सक्रियता पर आभार जताया तथा पीडित बृजलाल के परिजनों के ईलाज के लिए लोगो से आर्थिक मदद करने की भी अपील की। राज यादव ने कहा कि पुलिस और प्रशासन बृजलाल के साथ न्याय करने की आशा व्यक्त की।

Comment List