अस्थाई गौशाला में गोवंशो की हालत दयनीय
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय अम्बेडकरनगर। छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बनी अस्थाई गोशालाएं पशुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां न तो खाने का बेहतर इंतजाम है और न ही ठंड व गर्मी से बचाव का। जनपद में गौशाला की जानवरों की स्थिति बद
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बनी अस्थाई गोशालाएं पशुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां न तो खाने का बेहतर इंतजाम है और न ही ठंड व गर्मी से बचाव का। जनपद में गौशाला की जानवरों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। गौशाला में खाना पानी की कमी के कारण कुछ ही दिनों में गोवंशों की बीमारी के कारण हत्या हो गई तो वहीं कुछ अपना पेट भरने के लिए फसलों को चारा बनाते हैं। गौशाला की कंडीशन भी ठीक नहीं है। जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी कराया गया लेकिन उनकी तरफ से मदद के कोई आसार गोवंशों को नहीं मिले। मिर्जापुर अस्थाई गौ शाला में गायों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं होने सेे कई गाय मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं। गायों के बीमार होने पर नहीं उनका इलाज कराते हैं।

Comment List