
अस्थाई गौशाला में गोवंशो की हालत दयनीय
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय अम्बेडकरनगर। छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बनी अस्थाई गोशालाएं पशुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां न तो खाने का बेहतर इंतजाम है और न ही ठंड व गर्मी से बचाव का। जनपद में गौशाला की जानवरों की स्थिति बद
ब्यूरो रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए बनी अस्थाई गोशालाएं पशुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं। यहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां न तो खाने का बेहतर इंतजाम है और न ही ठंड व गर्मी से बचाव का। जनपद में गौशाला की जानवरों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। गौशाला में खाना पानी की कमी के कारण कुछ ही दिनों में गोवंशों की बीमारी के कारण हत्या हो गई तो वहीं कुछ अपना पेट भरने के लिए फसलों को चारा बनाते हैं। गौशाला की कंडीशन भी ठीक नहीं है। जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी कराया गया लेकिन उनकी तरफ से मदद के कोई आसार गोवंशों को नहीं मिले। मिर्जापुर अस्थाई गौ शाला में गायों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं होने सेे कई गाय मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं। गायों के बीमार होने पर नहीं उनका इलाज कराते हैं।
अभी गौ शाला में कई गाय ऐसी हैं जिनके घावों में कीड़े पड़ रहे हैं लेकिन गौशाला प्रबंधन उनका इलाज नहीं करा रहा है। जिससे गौ शाला में गायों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। गोशाला यहां रह रही गायों के लिए कब्रगाह बनती जा रही है। यहां गायों के चारे के लिए यदि कोई दान दे देता है तो उन्हें खाने के लिए चारा नसीब हो जाता है, नहीं तो गायों को सूखे भूसे से काम चलाना पड़ता है। इसके चलते गायें काफी कमजोर हो गई हैं और कुपोषण का शिकार होकर दम तोड़ रही हैं। यहां तैनात डॉक्टरों का कहना है कि चारा तो दूर, उनके पास इलाज के लिए दवाएं तक नही हैं। बार-बार लिखकर देने के बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इतना ही नहीं गोशाला के लिए बनाई गई कमेटी का भी कोई सदस्य कभी आकर नहीं देखता कि यहां किस चीज की जरूरत है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List