पुलिस विभाग करें हर व्यक्ति के साथ इंसाफ- सांसद रितेश पांडे

रिपोर्ट – विवेक पाण्डेयअम्बेडकरनगर। जनपद में पुलिस के उत्पीड़न के सर्वाधिक मामले छाए रहे। कई प्रकरणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जनता को न्याय दिलाएं, उनका उत्पीड़न न करें। पुरानी कहावत है कि जिसकी लाठी उसी की भैंस परंतु जनपद अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे जी हर उस व्यक्ति

रिपोर्ट – विवेक पाण्डेय
अम्बेडकरनगर। जनपद में पुलिस के उत्पीड़न के सर्वाधिक मामले छाए रहे। कई प्रकरणों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जनता को न्याय दिलाएं, उनका उत्पीड़न न करें। पुरानी कहावत है कि जिसकी लाठी उसी की भैंस परंतु जनपद अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडे जी हर उस व्यक्ति का साथ दे रहे हैं जो सच्चा हो और निरपराध हो। इसी सिलसिले में विधानसभा जलालपुर के ग्राम सभा पेठिया में जो जलालपुर थाना अंतर्गत पड़ता है माधुरी राजभर को कुछ सामंतवादी लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा। इस महिला की गलती केवल इतनी थी की उन लोगों ने उस माधुरी के बेटे को क्यों मारा, बस इतना पूछना था कि माधुरी का या हाल हो गया। कई दिनों से थानों का चक्कर काटने के बाद आखिर सांसद जी के प्रयास से एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। बसपा सांसद रितेश पांडे ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे। जनता को न्याय दिलाएंगे। उपेक्षित समाज के लोगों के लिए लड़ाई भी लडेंगे। सांसद ने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जिले में भी महिलाओं के साथ अत्याचार बढे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat