
पांच आरोपियो के खिलाफ मवेशी चेारी का केस, दो मवेशी बरामद, धराया एक आरोपी
लालगंज (प्रतापगढ़)। कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ मवेशी चोरी किये जाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी मे प्रयुक्त वाहन समेत दो मवेशी व एक आरोपी को भी हिरासत मे लेने मे सफलता ली है। कोतवाली के रायपुर भगदरा निवासी संतराम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस
लालगंज (प्रतापगढ़)। कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ मवेशी चोरी किये जाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी मे प्रयुक्त वाहन समेत दो मवेशी व एक आरोपी को भी हिरासत मे लेने मे सफलता ली है। कोतवाली के रायपुर भगदरा निवासी संतराम ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस अगस्त की रात उसके दरवाजे से एक पिकप वाहन मे बदमाशो ने उसके दो मवेशियो को चोरी कर भाग निकले। इधर अमावां लालगंज-सांगीपुर बार्डर पुलिस गश्त मे मौजूद सांगीपुर के दरोगा रामअधार ने शंका होने पर वाहन को रोका तो बदमाशो ने पुलिस वाहन मे टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर चोरी मे प्रयुक्त वाहन तथा आरोपी भैंसना सांगीपुर निवासी मो. सफीक को दोनो मवेशियो के साथ धर दबोचा। सफीक से सख्ती से पूँछ-तांछ करने पर उसने पुलिस को घटना मे शामिल अपने सहयोगियो का नाम भी बताया। जिसके तहत भैंसना के मो. सफीक, कप्तान, अहमद, कल्लू व पिकप चालक इब्बन के खिलाफ भी चोरी का केस दर्ज किया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List