कुशीनगर:बांसी नदी में डूबे युवक का दुसरे दिन मिला शव परिवार में मचा कोहराम
पडरौना,कुशीनगर,उप्र। पड़रौना नगर से 7 किमी दूर शुक्रवार को अपने पांच दोस्तों के साथ नमाज पढ़ने आए युवक की बांसी नदी मे डूबने के बाद शव की तलाश की जा रही थी।ग्रामीणों की मदद से लापता युवक का शव दूसरे दिन नदी से बरामद कर लिया गया। शव देख परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस
पडरौना,कुशीनगर,उप्र।
पड़रौना नगर से 7 किमी दूर शुक्रवार को अपने पांच दोस्तों के साथ नमाज पढ़ने आए युवक की बांसी नदी मे डूबने के बाद शव की तलाश की जा रही थी।ग्रामीणों की मदद से लापता युवक का शव दूसरे दिन नदी से बरामद कर लिया गया।
शव देख परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर और परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया है। पडरौना शहर के नेहरु नगर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय अमन मोहल्ले के ही रिजवान आरिफ इरफान और शकील के साथ शुक्रवार को 10 बजे कोतवाली पडरौना क्षेत्र के जंगल शाहपुर स्थित बुडन शाह पीर मजार पर नमाज पढ़ने आए थे।इस दौरान बांसी नदी में नहाने लगे। इसी बीच अमन नामक युवक नदी मे डुब गया।
सूचना पर सदर कोतवाली चौकी इंचार्ज दिवाकर मिश्रा और प्रशासनिक अफसर एसडीएम रामकेश यादव व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने नदी मे तलाश शुरू की। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी करीब 6 घंटे काफी खोजबीन की लेकिन डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका था ।
दूसरे दिन शनिवार की सुबह स्थानीय गांव के एक साहसी युवक ने नदी में छलांग लगाई। कुछ घंटे बाद ही पानी से अमन का शव बरामद कर लिया।
शव देख पिता इब्राहिम बेशुद्ध हो गए और परिवार मे कोहराम मच गया। सदर कोतवाली की बांसी चौकी पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर कर मृतक अमन के शव को उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया।

Comment List