तकिये के नीचे रखी थी रिवाल्वर और कारतूस हुई , चोरी /
अहाते में सो रहे ब्यक्ति की रिवाल्वर और कारतूस हई चोरी । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहाते मे सो रहे व्यक्ति की लाइसेंसी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस हुई चोरी । थाना औराई पुलिस ने मामला दर्ज कर रिवाल्वर की तलाश शुरू कर
अहाते में सो रहे ब्यक्ति की रिवाल्वर और कारतूस हई चोरी ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे औराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहाते मे सो रहे व्यक्ति की लाइसेंसी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस हुई चोरी । थाना औराई पुलिस ने मामला दर्ज कर रिवाल्वर की तलाश शुरू कर दी है।घटना औराई के उगापुर इलाके की है।
यहां के निवासी वशिष्ठ नारायण तिवारी पुत्र भूईधर तिवारी निवासी हीरापुर, ने रात को अपने आहते मे अपनी रिवाल्वर व कारतूस तकिए के नीचे रख कर सोये थे ।
Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।लेकिन जब सुबह 6 बजे उठे तो रिवाल्वर व कारतूस गायब थे। पुलिस ने 199/20, धारा 380 ipc मुकदमा पंजीकृत कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दिया।

Comment List