
घर की प्रताड़ना से आजिज आकर वृद्ध ने अपने ही आम के बाग में फांसी लगा की आत्महत्या
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो औरास उन्नाव की ग्राम सभा बुर्गुंडी का निवासी सियाराम धोबी पुत्र स्वर्गीय नत्था धोबी ने आज रात मैं औरास रहीमाबाद रोड पर पचपकरी या देवी के सामने अपने आम के बाग में कुछ घरेलू कला से आजिज आकर अपने ही आम के बगीचे में फांसी लगा ली मृतक सियाराम धोबी का एक
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो औरास उन्नाव की ग्राम सभा बुर्गुंडी का निवासी सियाराम धोबी पुत्र स्वर्गीय नत्था धोबी ने आज रात मैं औरास रहीमाबाद रोड पर पचपकरी या देवी के सामने अपने आम के बाग में कुछ घरेलू कला से आजिज आकर अपने ही आम के बगीचे में फांसी लगा ली मृतक सियाराम धोबी का एक ही पुत्र नीरज धोबी है जो कि काफी दिनों से विदेश में है और घर पर एक ही बहू जिससे कुछ पारिवारिक मतभेद होने के कारण अक्सर झगड़ा हुआ करते थे किंतु ऐसा क्या हुआ की कल रात्रि को उसको फांसी लगानी ही पड़ी इस घटना को लेकर मैं वैभव रमन सिंह संवाददाता स्वतंत्र प्रभात थाना प्रभारी औरास को तीन बार फोन किया किंतु कोई आंसर नहीं आया इसके उपरांत हल्का नंबर 4 में ड्यूटी पर रहे राम सरदार तिवारी ने सीधा ही पल्ला झाड़ लिया कहा कि हमें इसकी जानकारी ही नहीं है
-
घर की प्रताड़ना से आजिज आकर वृद्ध ने अपने ही आम के बाग में फांसी लगा की आत्महत्या
जबकि या घटना मेन रोड औरास रहीमाबाद मार्ग पर सटे हुए बाकी है और सुबह करीब 6:00 बजे से वहां पर लोगों का तांता लगा हुआ था जब मुझे अवगत हुआ मैं वहां कवरेज के लिए गया तो उस स्थान पर हमारे पुलिस मित्र किशोर सिंह बुर्गुंडी मौजूद थे उधर पुलिस कह रही है हमें इसकी कोई सूचना ही नहीं और उस लाश को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही अंतिम संस्कार करवा दिया गया यहां तक की थाना प्रभारी मौके वारदात पर जाना उचित ही नहीं समझा और सारे काम फोन नींद कार्यक्रम के द्वारा ही संपन्न किए गए सियाराम की मौत तथा अंतिम संस्कार होने से राज की बात राज ही बन कर रह गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List