इनारगांव मे विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या।

इनारगांव मे विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र इनारगांव में रविवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक इनारगांव निवासी अभिषेक पाण्डेय की पत्नी पूनम देवी (22) में रविवार की सुबह में संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। परिजनों के

इनारगांव मे विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

कोईरौना थाना क्षेत्र इनारगांव में रविवार को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक इनारगांव निवासी अभिषेक पाण्डेय की पत्नी पूनम देवी (22) में रविवार की सुबह में संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक पूनम ने सिंदूर पीकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

इनारगांव मे विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थिति में की आत्महत्या।

घटना के बाद परिजन हास्पिटल ले गये जहां चिकित्सक ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। पूनम के पति के मुताबिक पैसे को लेकर विवाद हुआ था और मुम्बई जाने के लिए तैयार हुआ तो उसने मना कर दिया। रविवार को घटना के समय मै सडक पर था जानकारी होने पर मै आनन फानन घर पहुंचा।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। विदित हो कि पूनम का मायका मिर्जापुर के गौरा है और उसकी शादी चार वर्ष पूर्व इनारगांव में हुई थी। पूनम को एक बेटी दो वर्ष की बेटी भी है। घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel