.jpg)
चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिला
मनीष पांडेय चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिलावाराणसी| बीएचयू लैब से एक और और सैंपल का परिणाम प्राप्त हुआ l एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है l19 वर्षीय यह मरीज ग्राम औढ़े थाना रोहनिया का निवासी है l दिल्ली में 10 + 2 SSC की तैयारी करता था l 17 मई को दिल्ली
मनीष पांडेय
चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिला
वाराणसी|
बीएचयू लैब से एक और और सैंपल का परिणाम प्राप्त हुआ l एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है l19 वर्षीय यह मरीज ग्राम औढ़े थाना रोहनिया का निवासी है l दिल्ली में 10 + 2 SSC की तैयारी करता था l 17 मई को दिल्ली से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया l वाराणसी आने पर स्क्रीनिंग के बाद इसकी सेंपलिंग कराई गईl इस प्रकार जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 126 हो गई है, 77 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है।
ग्राम औढ़े थाना रोहनिया नया हॉटस्पॉट बनेगा। इसको मिलाकर हॉटस्पॉट की संख्या 58 हो गई है, 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं,एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 33 है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List