
अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।
अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में फीस/किताबो के लिये दवाव वनाया जा रहा दबाव। शाहजहांपुर। अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह परिहार ने स्वयं सेवियों सहित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के द्वारा स्कूल वन्द होने के उपरांत भी covid-19 के वैश्विक प्रकोप के बाद भी अभिवावकों पर फीस ,ड्रेस,और किताबो के
अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में फीस/किताबो के लिये दवाव वनाया जा रहा दबाव।
शाहजहांपुर।
अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष सिंह परिहार ने स्वयं सेवियों सहित अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के द्वारा स्कूल वन्द होने के उपरांत भी covid-19 के वैश्विक प्रकोप के बाद भी अभिवावकों पर फीस ,ड्रेस,और किताबो के लिये दवाव वनाया जा रहा है और मानसिक एवं आर्थिक दोहन के लिये दवाव वनाया जा रहा है ।

अतः आप से जनहित में प्रदेश एवं शहीदो की नगरी शाहजहांपुर की जनता की ओर से अनुरोध है कि उनकी परेशानियों को देखते हुये संज्ञान लेने का कष्ट करें यदि 16 मई दिन शनिवार 2020 तक आप के द्वारा उपरोक्त समस्या का संज्ञान नही लिया गया तो जनहित में अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0 ) के द्वारा 16 मई 2020 दिन शनिवार को लॉक डाउन और सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुये अपने आवास पर ही उक्त समस्या को लेकर उपवास पर करूंगा । कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0)राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जन विकास मंच 9412501734,8381912222
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List