दुर्गागंज पुलिस के हत्थे चढा गांजा तश्कर ।

दुर्गागंज पुलिस के हत्थे चढा गांजा तश्कर ।

दुर्गागंज पुलिस के हत्थे चढा गांजा तश्कर । 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार । उमेश दुबे (रिपोर्टर ) दुर्गागंज भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागजं थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सराय कंसराय स्टेशन के सामने एक कुछ लोग अवैध ढंग से गांजा

दुर्गागंज पुलिस के हत्थे चढा गांजा तश्कर ।


3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ।

 
उमेश दुबे (रिपोर्टर )

दुर्गागंज भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे दुर्गागजं थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सराय कंसराय स्टेशन के सामने एक कुछ लोग अवैध ढंग से गांजा बिक्री कर रहे है।सूचना मिलते ही दुर्गागंज थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी पुलिस मयफोर्स के साथ अवैध ढंग से गांजा विक्री स्थल पर पहुंचे जहा अभियुक्त जमादार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामकरण सिंह निवासी हरदुआ थाना दुर्गागंज को 600 पुड़िया जिसका वजन करीब 3किलो।200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि वह लोग गांजा की पुड़िया बनाकर बिक्री करते है।थानाध्यक्ष द्वारा पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्त जमादार सिंह ने बताया कि अजय कुमार जायसवाल पुत्र चिरौंजी लाल जायसवाल निवासी शेरपुर गोपालहां थाना दुर्गागंज का निवासी है।जो कि मुख्य रूप से सभी को गाजा का सप्लाई करता है।जो वांछित रूप से वह घर से फरार है।गिरफ्तार अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 8/20 की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि दूसरे मुख्य अभियुक्त अजय कुमार जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel