ईनारगांव के युवक की मुम्बई से आते वक्त रास्ते में मौत, परिजनों ने किया अन्तिम संस्कार।

ईनारगांव के युवक की मुम्बई से आते वक्त रास्ते में मौत, परिजनों ने किया अन्तिम संस्कार।

ईनारगांव के युवक की मुम्बई से आते वक्त रास्ते में मौत, परिजनों ने किया अन्तिम संस्कार। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रही है और इसके लिए काफी दिशा निर्देश भी जारी की है। और इस दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन

ईनारगांव के युवक की मुम्बई से आते वक्त रास्ते में मौत, परिजनों ने किया अन्तिम संस्कार।


संतोष तिवारी( रिपोर्टर )

भदोही।
सरकार भले ही लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रही है और इसके लिए काफी दिशा निर्देश भी जारी की है। और इस दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के लोग दिन-रात लगे हुए है। लेकिन फिर भी कुछ लोग है जो सभी निर्देशोंलको धता बताकर अपनी मनमानी करने से बाज नही आते है। और अपने साथ साथ लोगो को भी समस्या में डालते है। भदोही जिले के कोईरौना थाना क्षेत्र के ईनारगांव में सोमवार को सुबह एक मामला प्रकाश में आया। जहां एक युवक जो ट्रक से मुम्बई से चलकर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई और उसको तेज बुखार हुआ और रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिजन आनन फानन शव को ले जाकर अंतिम संस्कार सेमराध गंगा घाट पर कर दिये। जानकारी के मुताबिक अशोक विश्वकर्मा(36) जो मुम्बई में रहकर बढई का काम करता था। लाॅकडाऊन की वजह से वह भी अपने गांव वालों के साथ ट्रक से वापस गांव आ रहा था कि रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई। और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन आनन फानन शव को लेकर आये और सेमराध गंगा घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। इनारगांव के प्रधान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मुझे भी सूचना न दी और अन्तिम संस्कार कर दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel