
नौसढ़ चौराहे पर छत के ऊपर फाँसी लगाने वाले युवक को बचाने वाले एस आई व कॉन्स्टेबल भी हुए होम कवारंनटीन
गोरखपुर। बीते बुद्ववार की सुबह दीपू पटेल पुत्र अमेरिका पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चैनपुर, छितौनी, सिवान बिहार का रहने वाले युवक ने नौसढ़ चौराहे के पास हाई वोल्टेज का ड्रामा कर रामचन्द्र गुप्ता के मकान की तीसरी मंजिल की छत की रेलिंग से गमछा बाधकर नीचे लटकर फाँसी लगाने का प्रयास किया था
गोरखपुर।
बीते बुद्ववार की सुबह दीपू पटेल पुत्र अमेरिका पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चैनपुर, छितौनी, सिवान बिहार का रहने वाले युवक ने नौसढ़ चौराहे के पास हाई वोल्टेज का ड्रामा कर रामचन्द्र गुप्ता के मकान की तीसरी मंजिल की छत की रेलिंग से गमछा बाधकर नीचे लटकर फाँसी लगाने का प्रयास किया था
जिसको नौसढ़ चौकी के एस आई भूपेन्द्र तिवारी और कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार व रामजीत चौधरी ने अपनी सूझबूझ से दीपू पटेल की जान को बचाया था। सड़क पर जमा भीड़ ने नीचे से इस घटना का वीडियो बनाया था जो कि यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और लोगो ने वीडीयो देखकर पुलिस की खूब प्रशंसा भी किया।
प्रवासी मजदूर दीपू पटेल के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उसकी जांच पड़ताल कर उसको हॉस्पिटल में कवारन्टीन कर दिया था। हालाकि नौसढ़ चौकी के एस आई भूपेंद्र तिवारी कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार व रामजीत चौधरी ने प्रवासी मजदूर की जान बचाई थी । प्रवासी मजदूर के सैम्पल लिये जाने और रिपोर्ट आने तक कोरोना वॉयरस की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिकारिक रूप से नौसढ़ चौकी के एस आई व दोनों कॉन्स्टेबल को होम कोरेन्टीन कर दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List