.jpg)
भदोही की बिटिया ने उठाया बडा कदम, बांट रही मास्क।
भदोही की बिटिया ने उठाया बडा कदम, बांट रही मास्क। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। लॉकडाउन 3 में विधानसभा में मनरेगा कालीन खाद्य दुकानों हर तरह को एक समय निर्धारित करके दुकानों को खोलने की छूट मिल गयी।ऐसे में औराई विधानसभा के डेरवॉ गांव में कोरोना को भगाने के लिए और गांव की सुरक्षा के
भदोही की बिटिया ने उठाया बडा कदम, बांट रही मास्क।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
लॉकडाउन 3 में विधानसभा में मनरेगा कालीन खाद्य दुकानों हर तरह को एक समय निर्धारित करके दुकानों को खोलने की छूट मिल गयी।
ऐसे में औराई विधानसभा के डेरवॉ गांव में कोरोना को भगाने के लिए और गांव की सुरक्षा के लिए अबतक 400 मास्क बना कर गांव में बाट चुकी हैं /
शिवानी एक दुसरे की मदद के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है। कोरोना वायरस की जंग में गांव की बेटियां भी किसी से कम नही डेरवॉ गांव की रहने वाली शिवानी जो पढाई के साथ सिलाई का काम भी शुरू कर दी है शिवानी ने ग्रामीणों के लिए अभी तक 400 मास्क तैयार कियें हैं ये मास्क उन लोगो को उपलब्ध कराया गया जिनके पास अभी तक मास्क नहीं पहुंच पाए थे।
शिवानी ने बताया की ऐसी विषम परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। वहीं शिवानी ने बताया कि हमारा मास्क बनाने का एक ही उद्देश्य है कि हमारे ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ना ही सेनिंटाइजर कराया गया ना ही किसी को मास्क वितरित किया गया इस लिए लॉकडाउन में हमने मास्क बनाना सिखा और उन लोगो को मास्क उपलब्ध कराया जिनके पास मास्क नहीं था /
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List