
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग महिला बाल बाल बची
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग महिला बाल बाल बची फतेहपुर/ किशनपुर ,कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बन्दे सोनकर के घर में सुबह 11 बजे रोज की तरह घर मे उनकी पत्नी खाना बना रही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमे की सिलेंडर में रिसाव की हल्की बदबू आ रही थी फिर अचानक
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग महिला बाल बाल बची
फतेहपुर/ किशनपुर ,कस्बे के वार्ड नंबर 5 में बन्दे सोनकर के घर में सुबह 11 बजे रोज की तरह घर मे उनकी पत्नी खाना बना रही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमे की सिलेंडर में रिसाव की हल्की बदबू आ रही थी फिर अचानक से पाइप में आग लग गयी और तेज लपट में तब्दील हो गयी जिससे खाना बना रही महिला सन्तोषी पत्नी रमेश सोनकर भी झुलश गयी व उसके चिल्लाने में उसका पति भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया लेकिन घर वालो व आस पड़ोस वालो के सूझ बूझ से आग पर बालू व गीले बोरे का प्रयोग कर बुझाया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी सूचना पर तुरन्त पीआरवी भी पहुची और इण्डेन गैस एजेंसी के कर्मचारि भी पहुच कर स्थिति को देखते हुए 1 तहरीर थाने में देने को कहा जिससे गैस एजेंसियों के प्रोसेस के अनुसार पीडीता की कुछ मदद हो सके आग की लपेट में आस पास कमरे में रखे कुछ आवश्यक दस्तावेज,बक्से आदि में रखा कुछ सामान झुलश गया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List