पास होने पर न किया जाए किसी को परेशान

पास होने पर न किया जाए किसी को परेशान

पास होने पर न किया जाए किसी को परेशान फतेहपुर ,जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा कि कोरोना वायरस(कोविड-19) की रोकथाम के लिए विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा लेखपाल व अन्य विभाग के शासकीय कर्मियों तथा कोटेदारों को रोककर बैठा लिया जाता है । कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार

पास होने पर न किया जाए किसी को परेशान


फतेहपुर ,जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा कि कोरोना वायरस(कोविड-19) की रोकथाम के लिए विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियो द्वारा लेखपाल व अन्य विभाग के शासकीय कर्मियों तथा कोटेदारों को रोककर बैठा लिया जाता है । कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत किये गए पास दिखाने के बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा असंसदीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर उनसे अभद्रता की जाती है । कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी को दूर करने के लिए जिस प्रकार से पुलिसकर्मी समाज की सहायता के लिए खड़े रहते है , ठीक उसी प्रकार से लेखपाल , कोटेदार व अन्य शासकीय कर्मी अपने-अपने विभाग से सौंपे गए दायित्त्यों के निर्वाहन हेतु कार्य करते है । शासकीय कर्मियों , लेखपाल , कोटेदार व अन्य विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता किये जाने पर शांति व्यवस्था भंग होती है और अनावश्यक उच्चाधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करने हेतु बाध्य होना पड़ता है ।  उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि अपने स्तर से समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि उपरोक्त लोगो को सक्षम अधिकारियों द्वारा निर्गत किये पास अथवा ई-पास, कोटा कार्ड/मशीन दिखाने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही न कि जाए। साथ ही साथ पास आदि दिखाने की दशा में असंसदीय आचरण के तहत किसी भी प्रकार की अभद्रता न की जाय ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel