.jpg)
जिलाधिकारी ने किया सभी लोगो के बीच बैठक
जिलाधिकारी ने किया सभी लोगो के बीच बैठक फतेहपुर , रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने विकास भवन सभागार में सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की । उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान घर मे अपने परिवार के साथ नमाज अदा करे
जिलाधिकारी ने किया सभी लोगो के बीच बैठक
फतेहपुर , रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने विकास भवन सभागार में सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की । उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान घर मे अपने परिवार के साथ नमाज अदा करे और इस कोविड-19 कोरोना महामारी से अपने परिवार को बचाये । उन्होंने कहा कि घरों से बार-बार न निकले और लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक समान क्रय कर घरों में रखे ले । समय से जागरूक होकर भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन का फैसला लिया के बावजूद देश मे 17000 लोग कोरोना से प्रभावित है जो अन्य देशों की श्रेणी से बहुत कम है । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गैर जनपद से आता है तो उसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम -9454417876 एवं 9454417863 पर दी जाए । उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के बैंक से आधार कॉर्ड लिंक है वह डाकघर से रु0 10000 निकाल सकता है । उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि रमजान की अवधि में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए और विद्युत बाधित होने की सूचना आने पर तत्काल ठीक किया जाए । नगर पालिका/नगर पंचायत समन्वय के साथ साफ सफाई व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराये यदि कोई दुकानदार कालाबाजारी करते हैं तो उसकी सूचना दे ताकि कार्यवाही की जा सके और सब्जी बेचने वाले को पास जारी किया गया है सब्जी विक्रेता जारी किए गए पास को लेकर ही सब्जी की बिक्री करे । जल निगम द्वारा रमजान को दृष्टिगत रखते हुए समय से पानी की सप्लाई करे । उन्होंने आशा व्यक्ति की है कि पूर्व की भाँति पर्व मनाने में सहयोग देंगे । मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन , श्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता जी के निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की । पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने कहा कि हमे जनता से लगातार सहयोग मिला है उसी का नतीजा है की जनपद में कोरोना वायरस के कोई केस नही मिले हैं । उन्होंने कहा कि घर की साफ सफाई और साबुन से हाथ धोए यही बीमारी के बचाव का मंत्र है । आप घर पर ही रहे , अनावश्यक बाहर न निकले । किसी प्रकार की अफवाह न फैलाये , न फैलने दे, न विश्वास करे और अपने सीमावर्ती जनपदों से सावधान रहें और लॉकडाउन का पालन करे ।मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप लांच किया गया है सभी लोग इस एप को अपने मोबाइल पर डाऊनलोड करके कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बचाव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे । एप को डाऊनलोड करने पर आपको पता चलेगा कि हम स्वास्थ्य है कि नही यदि बाहर निकलते है तो कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति आता है तो एप द्वारा जानकारी मिलेगी । शहरकाजी ने कहा कि दुनिया मे कोरोना का इलाज नही है सिर्फ बचाव ही इलाज है । जिला प्रसाशन के निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन का पालन होगा । अनावश्यक घर से बाहर न निकले तभी हम इस महामारी को जीत पायंगे ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, सीओ, सीएमओ, ईओ, अधिशाषी अभियंता जल निगम,काजी ए शहर अब्दुल्ला सहिदुल इस्लाम सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List