
संदिग्धावस्था मे खेत मे मिले शव से क्षेत्र मे फैली सनसनी ।
संदिग्धावस्था मे खेत मे मिले शव से क्षेत्र मे फैली सनसनी । अर्धनग्न अवस्था में 38 वर्षिय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा अफरा-तफरी । वी• पी •सिंह (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंसापुर गाँव के निकट 38 वर्षीय युवक का शव खेत में
संदिग्धावस्था मे खेत मे मिले शव से क्षेत्र मे फैली सनसनी ।
अर्धनग्न अवस्था में 38 वर्षिय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा अफरा-तफरी ।
वी• पी •सिंह (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंसापुर गाँव के निकट 38 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। बताते चले की गांव भिदिउरा निवासी राजू चौहान पुत्र प्रेम बहादुर चौहान बीते कई दिनों से घर से निकला था । लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। काफी देर हो जाने पर जब वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग परेशान होकर । घर वालों ने उसकी तलाश गांव के अगल-बगल क्षेत्र व रिश्तेदारों के यहां पता करना चाहा लेकिन राजू का कोई पता नहीं चला। वही शुक्रवार की शाम जब कुछ लोगों ने गांव के बाहर खेतों में एक शव देखा। तो इससे सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना बातो- बातो मे मृतक राजू के परिवार के लोगों तक पहुंच तो मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ,और इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर घटनास्थल पर ज्ञानपुर कोतवाल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने बताया कि शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं प्रतीत हो रहे है । लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List